अहमदाबाद: बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ होगा कोरोना टेस्ट

Ayushi
Published on:
corona cases in india

देश में बढ़ते-घटते कोरोना के मामलों के बीच अब अहमदाबाद में एक अहम निर्णय लिया गया है। अहमदाबाद में इस समय कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी के साथ अब बिना मास्क पकड़े गए शख्स पर जुर्माना तो होगा ही, साथ ही कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा। इस फैसले के बाद से ही नगर निराम के कर्मचारी लगातार निगरानी बनाए हुए है।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात सरकार ने राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते देख स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने के निर्णय को वापस ले लिए है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में कोरोना की स्थति बिगड़ती ही जा रही है। अस्पतालों में बेड भी नहीं बचे है। इसी को देखते हुए रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

दरअसल, दिवाली के बाद से कोरोना का कहर तेज हो गया है। इससे पहले सरकार ने 11 नवंबर को विचार-विमर्श करके 23 नवंबर से स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला लिया था। साथ ही शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडास्मा ने पहले चरणबद्ध तरीके से शिक्षा संस्थानों को खोलने की बात कही थी। लेकिन अभी सब बंद करने का फैसला लिया गया है।

गुजरात में कोरोना की स्थिति…

गुजरात देश के कोरोना से सबसे प्रभावित राज्यों में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक, गुजरात में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1,91,642 दर्ज की गई है। इनमें से 1,75,362 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अब तक 3,823 लोगों को इस महामारी के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।