कांग्रेस के दिग्गज़ नेता को हुआ कोरोना, पार्टी में मचा हड़कंप

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल अब कोरोना की चपेट में आए है. अहमद ने इस बात की जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है. पटेल ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा है कि, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए है. अतः वे खुद को आइसोलेट कर लें.

कांग्रेस नेता अहमद ने जैसे ही खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक की पार्टी में हड़कंप मच गया. कांग्रेस के बड़े नेता नेता जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता और वर्तमान में शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई जाने-माने नेताओं ने अहमद पटेल के कोरोना से जल्द रिकवर होने की कामना की है.