MPPEB पर भ्रष्टाचार के आरोप में कृषि छात्रों ने किया प्रदर्शन

Share on:

मप्र प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कृषि पदाधिकारियोंकी भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोपलगाते हुए शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में कृषि कॉलेज के छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।छात्रों ने परीक्षाकी निष्पक्षजांचकी मांगकी है कृषिछात्रोंनेविरोधप्रदर्शनकरव्यापमं घोटाला-2 के आरोप लगाए हैं।

शनिवार दोपहर कृषि कॉलेज पर 30 से अधिक छात्रों ने एग्री अंकुरण वेलफेय

र एसो. के बैनर तले अर्धनग्न होप्रदर्शन किया।छात्रनेताराधेजाटने बताया कि 10-11 फरवरीकोग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के 862 पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसके परीक्षा परिणाम 17 फरवरी को वेबसाइट पर जारी हुए थे। इसमें दस ऐसे छात्र सामने आएहैं जिन्होंने परीक्षा में टॉप किया है। येछात्रएकही कॉलेज, एकशहर, एक जाति, एक समुदाय के हैं। इन सभी ने ग्वालियर के राजकीय कृषि कॉलेज से बीएससीकी पढ़ाईकी है। इन्हें परीक्षा में
एक जैसे प्राप्तांक मिले हैं और सभी ने गलतियां भी एक जैसी ही की हैं।

सीएम ने भी ट्वीट कर दिए थे जांच के आदेश छात्र राहुल प्रजापति, रोहित पटेल, रोहित कुमावत ने बताया कि एक महीने से कृषि छात्र लगातार इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, सभी जिलों के कलेक्टर, पीईबी के अधिकारी सभी जिम्मेदारों को शिकायत
कर चुके हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 4 मार्च को ट्वीट कर इस परीक्षा में विस्तृत जांच के आदेश अधिकारियों को दिए थे, जिसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।