यूट्यूब के बाद अब बॉलीवुड में भी छाएंगे कैरी मिनाटी, अमिताभ बच्चन के साथ करेंगे डेब्यू

Share on:

मुंबई। मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी यानी अजय नागर अब सिर्फ यूट्यूब तक ही सीमित नहीं रहेंगे। मालूम हो कि, अजय नागर यूट्यूब पर काफी फेमस है और अब वे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है। दरअसल, कैरी मिनाटी जल्द ही अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म मेडे (May Day) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। वही, कुछ समय पहले ही कैरी मिनाटी को लेकर ये खबर भी सामने आई थी कि वो बिग बॉस 14 में नजर आने वाले हैं, जिसपर से पर्दा उठाते हुए अजय नागर ने ट्वीट कर बताया था कि ये खबर महज अफवाह है।

वही एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के अनुसार, कैरी के भाई दीपक को फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत का फोन आया था। उन्होंने फिल्म में कैरी को खुद का रोल निभाने को कहा है। यानी फिल्म में भी कैरी खुद का यूट्यूबर अंदाज ही पेश करते नजर आएंगे। सबके चहिते कैरी को मिले इस बड़े अवसर से उनके साथ-साथ उनके फैंस भी बहुत खुश हैं।

बता दे कि, मेडे का प्रोडक्शन और डायरेक्शन दोनों ही अजय देवगन करेंगे। फिल्म में अजय देवगन एक पायलट का किरदार भी निभाएंगे। हालांकि, अबतक अमिताभ के किरदार को लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है। साथ ही अब इस फिल्म से कैरी मिनाटी का भी नाम जुड़ गया है। बता दे किम, ये पहली बार है जब अजब देवगन डायरेक्टर बन मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को कास्ट करने जा रहे हैं।

वही अजय के ‘द भुज ‘ पर काम पूरा होने के बाद यह प्रोजेक्ट हैदराबाद में इस दिसंबर को फ्लोर पर जाएगा। तब तक बिग बी भी अपने टेलीविजन कमिटमेंट्स को पूरा कर चुके होंगे।

बता दे कि, कैरी मिनाटी यानि अजय नागर की लोगों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान है। यूट्यूब पर उनके 27 मिलियन फॉलोवर्स हैं। कैरी अक्सर ही टीवी शोज और स्टार्स को रोस्ट करते आये हैं। वही, हाल ही में हुए टिक-टॉक और यूट्यूब के बीच की लड़ाई में भी भारी मात्रा में लोग कैरी मिनाटी का सपोर्ट किया था। साथ ही हिंदूस्तानी भाऊ ने भी कैरी को पूरा समर्थन दिया था।