इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा नामांकन वापस लेने और कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं को निरुत्तर कर दिया। मेंदोला के ट्वीट पूरे देश और प्रदेश में चर्चा का विषय बने रहे।
कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने जब ट्वीटर पर अक्षय के नामांकन वापसी पर भाजपा, लोकतंत्र और चुनाव आयोग की आलोचना की तो मेंदोला ने अपनी विनम्रता और चतुराई से उनको कांग्रेस छोड़ने का न्यौता देते हुए ऐसा जवाब दिया कि वे भी लाजवाब हो गए। मेंदोला ने लिखा आदरणीय विवेक जी यदि राहुल गांधी कन्हैया कुमार और सैम पित्रोदा के साथ मिलकर कांग्रेस को मुस्लिम लीग बनाने की कोशिश करेंगे तो यही होगा।
उन्होंने लिखा कि – सर मैं आपकी तरह कानून का जानकार तो नहीं हूं पर यदि कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी पार्टी,अपने नेता और विचारधारा पर भरोसा नहीं है और वो चुनाव लडना नहीं चाहता तो इसमें BJP या चुनाव आयोग क्या कर सकता है? राहुल पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने लिखा कि सर आप कहे तो मैं संघ और BJP नेतृत्व से बात कर राहुल गांधी को RSS का शिविर अटेंड करने की अनुमति दिलवा सकता हूं ताकि वो राष्ट्रवाद की भारतीय धारणा समझ सके।
और इसके बाद कांग्रेस को कचरे का ढेर बताते हुए विवेक जी कांग्रेस से बाहर निकलने का न्यौता भी दे डाला।उन्होंने कहा कि हमारा इंदौर स्वच्छता का शहर है,इंदौर को वैचारिक कचरा भी पसंद नहीं है, इसलिए इंदौर को कांग्रेस पसंद नहीं है। मुझे पता है कि कचरे के उस ढेर से आपका भी दम घुट रहा होगा आप भी बाहर निकलिए सर।