व्हाट्सएप, फेसबुक के बाद JIO हुआ ठप, यूज़र्स को आ रही ये परेशानी

Ayushi
Published on:
jio

देशभर में आज जिओ डाउन हो गया है। कई उपयोगकर्ता भारत में Jio मोबाइल नेटवर्क के साथ समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे हैं। लगातार नेटवर्क को लेकर लोग शिकायत करते जा रहे हैं। दरअसल, 2 दिन पहले व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य ऐप के कुछ घंटों के लिए बंद हुए थे वहीँ आज जिओ बंद पड़ा है। जिओ के ठप होने की वजह से आज लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। बता दे ,जिओ नेटवर्क आउटेज के बारे में शिकायत करने के लिए कई उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर का सहारा लिया। ऐसे में भारत में ट्विटर पर #jiodown ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा डाउनडेटेक्टर पर अब तक लगभग 4,000 उपयोगकर्ताओं ने Jio नेटवर्क पर नेटवर्क समस्याओं की सूचना दी है।