दुनिया भर के लिए आस्था का केंद्र बना उत्तराखंड का कैंची धाम में श्रध्दालुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस बीच क्रिकेटर रिंकू सिंह ने साथियों के साथ कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। वहीं रिंकू के कैंची धाम पहुंचने पर प्रशंसक भी मुख्य गेट पर इकठ्ठा हो गए। भारतीय क्रिकेटर ने भी प्रशंसकों को ओटोग्राफ दिए।
हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया
रिंकू सिंह के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शिवम वर्मा तथा हल्द्वानी निवासी उदयीमान क्रिकेटरआर्यन जुयाल सुप्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे। बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेक पूजा अर्चना की। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया।
विराट भी पहंचे थे कैंची धाम
इससे पहले क्रिकेटर विराट कोहली भी कैंची धाम पहुंचे थे। उन्होंने बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेक पूजा अर्चना की थी। मंदिर प्रबंधन सदस्यों से बाबा की लीलाओं की जानकारी ली।
रिंकू सिंह ने कहा कि बाबा के धाम पहुंचने पर आध्यात्मिक शांति मिली है। दोबारा फिर कैंची धाम पहुंचने की बात कही। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों ने भारतीय क्रिकेटर व साथी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। रिंकू सिंह ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया। सेल्फी के साथ ही ऑटोग्राफ भी दिए।