UP के बाद अब दिल्ली में बढ़ा डेंगू का कहर, अब तक 100 से ज्यादा केस दर्ज

Mohit
Published on:
Dengues

यूपी के कई जिलों में इन दिनों वायरल बुखार और डेंगू का कहर जारी है. इस बीच, दिल्ली में भी डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली में इस साल कम से कम 124 मामले डेंगू के मिल चुके हैं. पिछले साल से तुलना करें तो दिल्ली में डेंगू के सिर्फ 96 मामले मिले थे. मलेरिया के 57 और चिकनगुनिया के 37 मामले दर्ज किए गए थे.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के आंकड़े बता रहे हैं कि करीब 55 फीसदी डेंगू के ऐसे मामले हैं, जिसमें मरीज को निगम ने अब तक ट्रेस नहीं किया है. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि लोगों के बीच इसको लेकर जागरूकता भरे पर्चे बांटने के साथ ही चालान में भी तेजी होगी. कई साल के ट्रेंड की मानें तो दिल्ली में बारिश के मौसम के बाद डेंगू के मामले बढ़ते हैं.

वहीं, एजेंसी के अनुसार, इस साल जनवरी महीने से अगस्त की शुरुआत तक डेंगू के 55 मामले मिले थे. इसके बाद अगले एक महीने में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जनवरी में एक भी डेंगू का केस नहीं मिला, जबकि फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में 10, मई में 12, जून में 7 और जुलाई में 16 मामले मिले.