टमाटर के बाद आसमान पर पहुंचे लहसुन के दाम, रतलाम मंडी में आज इस क्वालिटी की लहसुन बिकी 14000 रुपए क्विंटल

Share on:

Ratlam Mandi Bhav: लहसुन की कीमत इस बार आसमान छूती हुई नजर आ रही है। बता दें कि, इस बार लसन की खेती बहुत कम किसानों द्वारा की गई। ऐसा में मांग को देखते हुए कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, पिछले साल लहसुन की वैल्यू जीरो के बराबर हो गई थी। लोगों को 50 पैसे रुपए किलो में भी लहसन को बेचना पड़ा था।

लेकिन इस बार लसन के भाव आसमान छू रहे हैं। रतलाम मंडी में लसन के भाव देखे जाए तो आज अच्छी क्वालिटी की लसन 14000 रुपए कुंटल तक बिकी है। आए दिन लसन के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। देश की अलग-अलग मंडियों में लसन के दाम अलग-अलग देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि लसन 17000 रूपए कुंतल तक बिकी है।

वहीं अन्य फसलों के दाम देखें तो

सोयाबीन 4800 से 5400
अलसी 4000 से 5200
गेहूं 1900 से 2400
देसी चना 4100 से 5200
डालर चना 10000 से 11200
मूंग 5000 से 6000
लहसुन 4000 से 7000
लहसुन टॉप वैरायटी 11,000 से 16000

रतलाम मंडी में लहसुन 10,000 के ऊपर ही बिक रहे हैं। आने वाले दिनों में भाव में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। आज 13000 रुपए क्विंटल तक अच्छी क्वालिटी के लहसुन बिकी है। किसानों को आने वाले दिनों में और भी लहसुन से फायदा हो सकता है।