टमाटर के बाद अब गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा, रसोई गैस के दाम में इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी

Share on:

नई दिल्ली। भारतवासियों को बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है।

1 जुलाई को इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन तीन दिन बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए हो गई। वहीं, घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इसी साल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ोतरी की थी। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।