इस चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा यूपी के 11 गांवों का वजूद

Share on:

लखनऊ: इस विधानसभा चुनाव के बाद यूपी के ऐसे ग्यारह गांव होंगे, जिनका वजूद ही पूरी तरह  से खत्म हो जाएगा। अर्थात न गांव रहेंगे और न गांव के लोग। देश के नक्शे से भी ये गांव पूरी तरह से गायब हो जाएंगे।जिन गांवों की बात यहां की जा रही है वे यूपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड से जुड़ी कनहर सिंचाई परियोजना से जुड़े हुए है। चुनाव के बाद कनहर बांध से पानी छोड़ने का काम होगा तथा इसके बाद ये सभी गांव डूब में आकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। यूपी में जिन गांवों का वजूद खत्म हो जाएगा।

वह दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के है और इनके नाम  लाम्बी, रनदहटोला, सुगवामान, कुदरी, कोरची, सुंदरी, भीसुर, अमवार, गोहडा, बरखोहरा और बघाडू  है ।वोट मांगने नहीं आता है कोई इन सभी 11 गांवों में 7 मार्च को अंतिम वोटिंग होगी। ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्या  से बीते दिनों भी नेताओं को अवगत कराया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई और इसके चलते स्थिति यह हो गई कि बीते विधानसभा चुनाव में भी कोई नेता इन सभी गांवों में वोट मांगने तक नहीं आया। विधानसभा दुद्धी यूनी का आखिरी 403 वां विधानसभा क्षेत्र है।  हालत यह है कि इन गांवों के लोग भी वोटिंग करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है।