MP News: सीधी पेशाब कांड के बाद से मध्यप्रदेश काफी ज्यादा हाईलाइट हो चुका है। सीएम के एक्शन के बाद आरोपी का घर तोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं आरोपी पर एनएसए तक लगा दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। बता दें कि, हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक बार फिर मध्यप्रदेश को शर्मसार करने का काम किया गया है।
दरअसल, हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि चलती हुई कार में एक शख्स को जमकर पीटा जा रहा है इतना ही नहीं उससे हाथ पैर दबाए जा रहे हैं साथ ही पैर के तलवे भी उससे चटवाए जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से ही जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश से लगातार इस तरह के शर्मसार करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में आरोपी डबरा तहसील का बताया जा रहा है। अब पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ग्वालियर में स्थित डबरा तहसील यहां आरोपी एक शख्स के साथ चलती कार में मारपीट करता है, जो अपने आप हो गुर्जर बता रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी युवक के साथ में जमकर मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है और युवक रोता हुआ दिखाई दे रहा है और भी लोग कार में दिखाई दे रहे हैं एक लड़का वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है मिली जानकारी के अनुसार युवक को कलेक्ट्रेट बुलाया गया था जब युवक मिलने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और चलती कार में उसके साथ मारपीट की।