जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच में लंबे समय से तकरार चलते आ रही है। हालांकि अभी तक दोनों के बीच सुलह होती नजर नहीं आ रही है जिसके चलते अब कांग्रेस सक्रिय हो गई है। वहीं माना जा रहा है कि पंजाब में स्थिति में सुधार लाने के बाद अब कांग्रेस आलाकमान राजस्थान के विवाद को हल करना चाहता है। जिसके चलते अब राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार सुबह विधायकों की अर्जेंट बैठक बुलाई है। सुबह 10:30 बजे बुलाई गई इस बैठक में पीसीसी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों की माने तो इस बैठक में अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
आपको बता दें कि कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और संगठन महासचिव अजय माकन जयपुर पहुंच रहे हैं। दोनों सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे, जहां पर सीएम गहलोत के साथ डिनर करेंगे। डिनर पर बातचीत के बाद एक बार फिर से कल सुबह 9 बजे बातचीत होगी। हालांकि फिलहाल, दोनों अभी राजस्थान के रास्ते में हैं और कुछ देर में जयपुर पहुंच सकते हैं। वहीं कल सचिन पायलट कल दोपहर अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के लिए निकलेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, 27-28 जुलाई की तारीख तय कर ली गई है। साथ ही, इसी महीने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी हो जाएगी। आपको बता दें कि, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सहमति भी बन गई है। वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी ने सहमति दी है।