कोर्ट में सजा के बाद वीडी शर्मा ने राहुल गाँधी पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस युवराज आदतन राजनीतिक अपराधी

Share on:

कांग्रेस के युवराज तथा वायनाड से संसद राहुल गाँधी को आज सूरत हाईकोर्ट द्वारा मानहानि के अपराध में दो साल की सजा सुनाई गयी। कुछ देर बाद उसी कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी। लेकिन इसके बाद देशभर में राहुल गाँधी सुर्ख़ियों में है। हाल ही में मध्यप्रदेश भाजपा के परेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा है।

दरअसल, राहुल को कोर्ट से सजा मिलने के बाद वीडी शर्मा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- राहुल गांधी पर आज देश में राजनैतिक आदतन अपराधी की मुहर लगी है। बार-बार आगाह करने के बाद भी वो वहीं काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है। न्यायालय ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं”। उन्होंने आगे कहा कि यह कोई मजाक की बात नहीं है कि इतने बड़े दाल का नेता रोज बड़ी बेशर्मी के साथ झूठ बोलता है। लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद में जाकर झूठ बोलते हैं कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता। ये अलग बात है कि जब बोलने की बारी आती है, तो वे पता नहीं क्या बोलते हैं।

Also Read : युवाओं के लिए CM शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में नहीं रहेगा कोई युवा बेरोजगार

बता दे कि, साल 2019 में लोकसभा चुनावों के वक्त राहुल गांधी ने दक्षिण में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था। इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया था कि आखिर ये कैसे हो रहा है कि सभी चोरों के उपनाम ‘मोदी’ हैं। राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। जिसका आज सूरत हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया।