टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने BCCI को लिखी चिट्ठी, कहीं ये बड़ी बात

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आज भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत पर बधाई दी है। बता दे कि, कल इंडिया ने एक ऐतिहासित जीत अपने नाम पर दर्ज की है। जिसके बाद आज सोनिया गांधी ने कहा कि इतनी सारी बाधाओं के बावजूद टीम के प्रदर्शन ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखे एक पत्र में सोनिया गांधी ने कहा कि करोड़ों भारतीयों की तरह, मैं ब्रिस्बेन में अपनी शानदार ऐतिहासिक जीत पर गर्व महसूस कर रही हूं आपका ये प्रदर्शन इतनी सारी बाधाओं के बावजूद है। इससे दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है, टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्श्न पूरी दुनिया में सुर्खियों में है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय टीम ने अनुशासन, शारीरिक मानसिक दम अनुकरणीय टीम भावना का भी प्रदर्शन किया है, जिसके चलते ये जीत हुई यही गुण भविष्य में टीम को जीत दिलाएंगे। सोनिया गांधी ने कहा कि ब्रिस्बेन में भारतीय टीम का प्रदर्शन, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 30 वर्षों से कभी भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था, जिस ताकत से आप में से सभी ने नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करते हुए किया, उसने आपको प्रशंसा सम्मान तो दिलाया ही है, बल्कि इस जीत ने पूरे देश में खुशी आशा का भी संचार किया, जिसकी महामारी के कठिन दौर में सख्त जरूरत थी।