रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस के विधायक मनोज चावला ने एसडीएम ऑफिस का घेराव कर दिया।
कांग्रेस पार्टी के नेता एवं विधायक मनोज चावला ने बताया कि सोयाबीन की फसल पीला मोजेक रोग से पीड़ित होकर बर्बाद हो गई है। सोयाबीन में फल नहीं आए और किसान बर्बाद हो गया है।
कांग्रेस विधायक ने किसानों को मुआवजे की मांग की है। घेराव कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक के साथ सैकड़ों किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।