रेसलर दीपक की हार के बाद कोच का रेफरी पर हमला, हुए बाहर

Share on:

नई दिल्ली। ओलंपिक से अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत के रेसलर दीपक पुनिया के विदेशी कोच मोराड गेड्रोव को टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, मोराड पर गुरुवार को दीपक पुनिया के मैच के बाद रेफरी पर हमला कर दिया था। बता दें कि दीपक पुनिया मैच में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के हाथों 2-4 से हार गए थे। एक समय दीपक 2-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन आखिरी के 10 सेकंड में माइलेस नज्म अमीन भारतीय पहलवान पर भारी पड़े।

वहीं, दीपक का रक्षण पूरे मुकाबले के दौरान शानदार प्रदर्शन था, लेकिन सैन मरिनो के पहलवान ने मुकाबले के अंतिम क्षणों में भारतीय पहलवान का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किए। बता दें कि, इस मैच के बाद मोराड गेड्रोव रेफरी के रूम में गए और मुकाबले में भाग लेने वाले रेफरी पर हमला किए। विश्व कुश्ती निकाय (FILA) ने तुरंत IOC को मामले की सूचना दी और शुक्रवार को तत्काल अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को भी बुलाया।

WFI के माफी मांगने के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं FILA ने पूछा कि WFI ने रूस के मोराड गेड्रोव के खिलाफ क्या कार्रवाई की, इस पर भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा कि उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है। FILA ने IOC से सिफारिश की कि मोराड गेड्रोव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि, मोराड पहले भी इस तरह की घटना में शामिल थे और उन्हें चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया था।