भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाई और कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस की हार के बाद से ही पार्टी में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को हटाकर मध्य प्रदेश की कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई जिसके बाद से जीतू पटवारी भी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का दौर चल रहा है। दिल्ली में बैठकों के दौर के बीच अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस की एक अहम बैठक होने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी को भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांतिलाल भूरिया समेत मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि, इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और सभी मोर्चा संगठन को भी बुलाया गया है। इस बैठक में लोकसभा प्रभारी को भी आमंत्रित किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की इस बैठक में राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रणनीति और तैयारी को लेकर चर्चा हो सकती है।