वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद, अब इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप खेलने का सपना हो सकता है चकनाचूर!

Deepak Meena
Published on:

India vs West Indies: भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने जीता। लेकिन दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। दोनों दिग्गज दूसरे मैच में नहीं खेले। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज दौरा खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, जो इसके बाद वर्ल्ड कप टीम के लिए अपनी जगह बना सकते हैं।

ऐसे में इस मैच में कई खिलाड़ी भारतीय टीम की हार के विलेन बने। बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर इस मैच भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और 40.5 ओवर में केवल 181 रन पर ही आल आउट हो गई इस दौरान भारतीय टीम के दिक्कत कुछ भी नहीं कर पाए।

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने जूझते हुए नजर आए। भारत की तरफ से इन दोनों मुकाबले में उमरान को मौका दिया गया था लेकिन उमरान इस मौके का फायदा अभी तक नहीं उठा पाए हैं और दोनों ही मुकाबले में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है। ऐसे में आगे का सफर उनके लिए मुश्किलों भरा हो सकता है, क्योंकि अभी कई दिग्गज गेंदबाज टीम से बाहर है।