Sidharth Shukla की मौत के बाद Shehnaaz Gill ने ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच

Pinal Patidar
Updated on:
Sidharth Shukla-Shehnaaz Gill

Sidharth Shukla-Shehnaaz Gill : छोटे पर्दे और बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आज भी सभी के दिलों पर राज करते है, बेशक वह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन वह खूबसूरत यादों के जरिए हमेशा हम सभी के बीच मौजूद हैं। वहीं सिद्धार्थ और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी आज भी सभी के जहन में है।

After Sidharth Shukla's shocking death, Shehnaaz Gill 'not fine', reveals her father! | People News | Zee News

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में दोनों की बॉन्डिंग ने सभी का दिल जीता था। उनके निधन से उनकी करीबी दोस्त शहनाज (Shehnaaz Gill) पूरी तरह से टूट गई थीं। वहीं काफी समय बाद शहनाज फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रही हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

Bigg Boss 13's Sidharth Shukla will not romance Shehnaaz Gill in Broken But Beautiful 3, deets inside!

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इंटरव्यू में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने ब्रेकअप को लेकर फैल रही अजीब अफवाहों पर जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने ये अफवाहें सुनी थीं, मुझे हंसी आ गई थी और साथ ही उन्होंने कहा, वो कहते हैं मेरा ब्रेकअप हो गया था, जो कभी हुआ ही नहीं।’ उनका यहीं सटीक जवाब सभी को हैरान कर रहा है।

ये भी पढ़ें – Hina Khan के परफेक्ट फिगर पर फिदा हुए फैंस, हॉट तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Bigg Boss 14: Sidharth Shukla revives SidNaaz trend after his 'girlfriend at home' remark

वहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनका एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ है। जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है। दरअसल, इस गाने से शहनाज ने सिद्धार्थ को बेहद इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है। वहीं इसके अलावा उनकी फिल्म ‘हौसला रख’ भी रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा मुख्य किरदार में नजर आए हैं।