अलीगढ़ में महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने और उसे फूंके जाने वाली घटना का जिक्र करते हुए ‘टोटल धमाल’ सहित कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने ट्वीटर पर लिखा- नया भारत! जावेद जाफरी सामाजिक मुद्दों और घटनाओं पर अपनी राय देतें रहते है.
इसके पहले 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांधी के पुतले पर 3 गोलियां मारीं, फिर पुतले को फूंका और मिठाई बांटी. इस दौरान ‘गोडसे जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए. इस घटना पर एक्टर जावेद जाफरी ने ट्वीट किया और लिखा- नया भारत!
Copyrights © Ghamasan.com