गिरफ्तारी के बाद अपने बयान से पलटे राणे, बोले- थप्पड़ मारने की बात नहीं कही

Akanksha
Published on:

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘थप्पड़’ मारने की बात कहने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अब बुरी तरह फंस चुके है। एक ओर रत्नागिरी कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो गई तो दूसरी ओर बॉम्बे हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली जिसके बाद पुलिस ने नारायण राणे को हिरासत में ले लिया और फिर कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया। वहीं अब गिरफ्तारी के बाद मंत्री ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे मुझसे डरते हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं। मैंने कुछ गलत नहीं कहा।

इसके साथ ही राणे ने अपने थप्पड़ वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि अगर मैं वहां होता तो मैं उसे थप्पड़ मार देता। उन्होंने कहा कि उस दिन होता तो, ऐसा करता। ऐसा मैंने आज के लिए नहीं कहा है। वहीं राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उनका बेटा सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन केस में शामिल था। तब उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो मुझे क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है… यह पूरी तरह गलत है।

उन्होंने आगे कहा कि, क्या इस गिरफ़्तारी के बाद केंद्र बनाम महाराष्ट्र सरकार हो सकता है, के सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि केंद्र से उनकी लड़ाई नहीं हो सकती। राज्य, केंद्र से नहीं लड़ सकता है। राणे ने कहा कि अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा हम ऐसा करने वालों पर फिर से कार्रवाई जरूर करेंगे।