विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद गरमाई सियासत, TMC के नारे पर BJP का पलटवार

Akanksha
Published on:

कोलकाता। सियासी घमासान के बीच अब सबका इंतजार ख़त्म करते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। जिसके चलते अब दोनों अब दोनों पार्टियों के बीच तीखे हमले और तेज होने लगे है। सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए एक ओर जहां यह कुर्सी बचाने की लड़ाई है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव के बाद खुद को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश में है। साथ ही कांग्रेस और वामदल (CPIM Congress)अपनी स्थिति को ठीक ठाक करने को लेकर चुनाव में उतर रहे।

आपको बता दे कि, बंगाल के इस चुनाव में टीएमसी ने नारा दिया है- ‘बंगाल अपनी असली बेटी को चाहता है।’ वहीं टीएमसी के इस नारे के जवाब में भाजपा की बंगाल इकाई के ट्विटर अकाउंट से ममता समेत कुछ और महिला नेताओं की तस्वीरें ट्वीट की गई है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘बंगाल अपनी बेटी चाहता है, बुआ नहीं।’

इसके साथ ही राज्य में TMC के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी टीएमसी के नारे को लेकर एक ट्वीट किया कि, ‘भारत में लोकतंत्र की अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी और बंगाल के लोग अपने संदेश के साथ तैयार हैं। बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है। 2 मई को मेरा पिछला ट्वीट जरूर देखिएगा।’