इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा ऑनलाईन फ्राड की शिकायतों पर कार्यवाही कर, आवेदकों के 70 लाख रूपये कराये वापस।

Mohit
Published on:

इंदौर :  पुलिस उपमहानिरीक्षक  मनीष कपूरिया (शहर) इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती हैं।

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी, सायबर फ्राड के रोकथाम मे सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे प्रतिदिन फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती । शिकायताकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया जाता है।

फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदको से फ्राड की जानकारी जैसे कस्टमर केयर के नाम पर फ्राड, ओटीपी फ्राड, लोन के नाम पर फ्राड, जॉब के नाम पर फ्राड, मेट्रोमोनियल साईट फ्राड, ओ.एल.एक्स. फ्राड, एवं अन्य किसी भी प्रकार का ऑनलाईन फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु बैंक से संपर्क कर वर्ष 2021 मे जानवरी माह से जून तक (6 माह) में आवेदको की कुल 140 शिकायतो मे 70 लाख रूपये से अधिक राशि के फ्राड ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर व गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदको के खातो मे रूपये वापस करवाये गये है।

क्राईम ब्रांच इंदौर सभी आमजन से आग्रह है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी कि जानकारी शेयर न करे एवं इस प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत साईबर क्राईम हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 पर काल करे।