सपा- AAP के बाद ‘ममता’ के साथ बनी बात, बंगाल में कांग्रेस को 5 सीटों का ऑफर…

ravigoswami
Published on:

यूपी और दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के बीच इंडिया गठबंधन के तहत सीट बंटवारे का हल निकाल लिया गया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी कांग्रेस के लिए पांच सीटें छोड़ेगी. टीएमसी कांग्रेस को जो सीटें देने को राजी हुई है, हालांकि इससे पहले ममता बनर्जी द्वारा अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था.

इसी को लेकर कांग्रेस के महा सचिव जयराम रमेश ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ सीट बंटवारे की संभावनाओं पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा था, ष्ममता बनर्जी और टीएमसी ने कहा है कि वे इंडिया अलायंस को मजबूत करना चाहते हैं और सबसे बड़ा मकसद बीजेपी को हराना है.

आपको बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर इससे पहले कई महीनो से दोनो पार्टियों में बात नही बन पायी थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि राज्य में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. इससे उनके इंडिया अलायंस से अलग होने की अटकलें जोर से लगाई गई थीं. दोनों पार्टियों के कुछ नेताओं की ओर से तीखी बयानबाजी भी देखी गई थी.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में एक और ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा भी शनिवार को की गई. फिलहाल दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा के लिए सीट बंटवारे का समझौता किया है.