सोनू सूद के बाद अब कुमार विश्वास कर रहे लोगों की मदद, अधिकारी ने दिया ऐसा जवाब

Rishabh
Published on:

देश में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, आज स्थिति यु है कि चारों ओर महामारी के कारण सभी जगह अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है, ऐसे में बहुत से लोग इस दुःख की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे है, और सोनू सूद का नाम सबसे आगे है, इसी बीच अब एक ओर शख्सियत लोगों की मदद के लिए आगे आई है, इनका नाम डॉ कुमार विश्वास जोकि एक मशहूर कवि है और सोशल मिडिया के जरिये जरुरत मंदो की मदद कर रहे है।

पिछले वर्ष कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की थी और इस बार भी लोगों की मदद के लिए वो आगे आ रहे है, लेकिन इस बार एक्टर सोनू खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए है तो लोगों की मदद के लिए नए मसीहा कुमार विश्वास बने है और लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है। इस दुःखद घड़ी में जब चारो ओर निराशा की स्थिति बनी हुई है ऐसे में कुमार विश्वास मारीजो की मदद कर रहे है और उन्हें दवाई और इंजेक्शन उपलब्ध करा रहे है।

इस बार कोरोना की नई लहर ने काफी कोहराम मचाया हुआ है, इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा तेज़ी से संक्रमण बढ़ गया है और इसी बीच कुमार विश्वास सभी लोगों की मदद के लिए सोशल मिडिया के जरिये अपील कर रहे है। और इस दौरान उन्हें बड़े ही अजीबो गरीब जवाब मिल रहे है।

दरअसल यह किस्सा कल का है जब कुमार विश्वास ने एक कोरोना मरीज को बेड दिलाने के लिए यूपी के आईएएस अधिकारी को फोन किया, लेकिन इस दौरान उन्हें बड़ा ही अज़ीबो-गरीब जवाब मिला, बेड दिलाने की बात पर अधिकारी ने उनसे कहा कि – “आप कवि हैं, कवि रहिए और सरकार को अपना काम करने दीजिए। इतना ही नहीं उन्होंने कुमार विश्वास से आगे भी बड़े बेरुखे अंदाज में कहा कि कौन हैं आप? क्या आप एमपी हैं? मंत्री हैं? मेरे सीनियर हैं? आपके कहने पर मरीज को बेड दिलाऊँ? आप कवि हैं और कवि ही रहिए. किसे बेड देना है किसे नहीं सरकार को पता है।”

.