भोपाल : मध्यप्रदेश में चुनावी साल के बीच जनता को एक के बाद एक नई-नई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अब प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री शिवराज की ‘लाड़ली बहना योजना’ के बाद अब पूर्व कांग्रेस सीएम कमलनाथ ने नई योजना जारी करने की घोषणा कर दी है.
बताया जा रहा है कि शिवराज की ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने का प्रावधान है. वहीं कमलनाथ की नई योजना ‘नारी सम्मान योजना’ के तहत अब महिलाओं को 18 हजार रुपए सालाना दिए जाने की घोषणा की जा रही है. इस बात की जानकारी खुद कमलनाथ ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है. उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश की बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी इस ऐतिहासिक योजना के साथ हर घर तक ख़ुशियाँ पहुँचायेगी।
कांग्रेस की “नारी सम्मान” योजना,
— प्रदेश की सभी महिलाओं को 1500 रूपये महीने और 500 रूपये में गैस सिलेंडर देंगे;मध्यप्रदेश की बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी इस ऐतिहासिक योजना के साथ हर घर तक ख़ुशियाँ पहुँचायेगी।
“आभार कमलनाथ जी” pic.twitter.com/E0NbNwZat4
— MP Congress (@INCMP) May 8, 2023
महिलाओं को कांग्रेस की ”नारी सम्मान” योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए महीना मतलब सालाना 18000 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए जिससे सालाना 7000 रुपए से अधिक की बचत होगी. बता दे कि ‘नारी सम्मान योजना’ के पंजीयन 9 मई 2023 से शुरू होंगे, जिसके लिए घर-घर जाकर फॉर्म भरे जाएंगे.