रणबीर के बाद अब कोरोना की चपेट में फिल्ममेकर संजय भंसाली, आलिया को लेकर बढ़ी फैंस की चिंता

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। वहीँ अब खबर आ रही है कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उनकी सेहत को लेकर ख़बरें आ रही है की वह कोरोना की चपेट में आ गए है जिसके बाद अब फैंस को आलिया भट्ट की चिंता हो गई है।

बताया जा रहा है कि फ़िलहाल संजय लीला भंसाली को घर पर क्वारंटाइन किया है और वह अभी मेड‍िकेशन पर है। वहीं संजय लीला भंसाली के पॉजिटिव आने के बाद फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग को रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, संजय की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं।

उनके पॉजिटिव आने के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी की पूरी टीम पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि अब फिल्म से जुड़े बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। वहीं सबसे पहले आलिया भट्ट का टेस्ट किया जाएगा क्योंकि वह रणबीर और संजय लीला भंसाली दोनों के कांटेक्ट में थी। वह फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट निभा रही हैं।