बॉलीवुड की जाने मानी एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियामणि की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की तारीफ हर कोई करता दिखाई दे रहा है। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के मुख पर बस इसी फिल्म का नाम आ रहा है। इसी बीच इस मूवी की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जमकर तारीफ की है। बताया जा रहा है मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
इस फिल्म की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि महज 14 दिनों में 57 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। आपको बता दें मध्यप्रदेश के CM ने इसे टैक्स फ्री करने का निर्णय इसी वजह से किया है क्योंकि जम्मू-कश्मीर से ‘आर्टिकल 370’ हटाने के सरकार के ऐतिहासिक निर्णय को लोग विस्तार से जान और समझ सकें। ऐसे में एमपी के सीएम मोहन यादव के अपनी ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल में बयान दिया है, जिसमें कहा है कि – मध्यप्रदेश में ‘आर्टिकल 370′ फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय किया गया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री ये चाहते हैं कि लोग फिल्म के माध्यम से समझ सकें कि ‘आर्टिकल 370’ के हटने से पहले और उसके बाद जम्मू-कश्मीर की आबोहवा में क्या परिवर्तन देखा है। आपको बता दें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद अब आदित्य धर की ये दूसरी फिल्म है, जिसको टैक्स फ्री किया गया है। इसके साथ ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ भी कुछ राज्यों में टैक्स फ्री की गई थी।