पेट्रोल-डीजल के बाद अब अमूल ने बढ़ाए दाम, दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ दूध

Mohit
Published on:

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए ऐन. अमूल दूध की कीमतों में दो रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जानकारी के अनुसार, करीब एक जुलाई से यह कीमतें लागू कर दी जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, अमूल दूध की नई कीमतें दिल्ली, गुजरात और पंजाब समेत कई राज्यों में लागू होंगे. कंपनी अपने सभी ब्रांड्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. बता दें कि कोरोना का हवाला देते हुए कुछ अन्य दूध कारोबारियों ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.