ओंकारेश्वर के बाद खुले ममलेश्वर के पट, एक दिन में दर्शन करने मांडू पहुंचे 101 सैलानी

Ayushi
Published on:

ओंकारेश्वर के बाद अब ममलेश्वर के भी बुधवार के दिन पट खोल दिए गए है। यहां फिर से सैलानियों का आना शुरू हो गया है। पट खुलते ही पर्यटना स्थल मांडू में करीब 101 सैलानी पहुंचे। वही मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का गुरुवार से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। बता दे, खंडवा के ओंकारेश्वर स्थित ममलेश्वर मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन करवाए गए।

ऐसे में मंदिर के पुजारी दीपक उपाध्याय ने प्रतिदिन होने वाली प्रात:काल की पूजा करवाई। हालांकि अभी तक श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश नहीं है। बाहर से ही दर्शन की अनुमति दी गई है। साथ ही पात्र में जल अर्पित करवाकर भगवान के मूल स्वरूप तक पाइप के माध्यम से पहुंचा दिया जा रहा है। वहीँ इधर मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा और भक्तों को गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन होंगे।

सुबह और शाम को आरती के समय मंदिर में भक्तों का प्रवेश नहीं मिलेगा। ये इसलिए क्योंकि एक समय में अधिक भीड़ न हो। बता दे, धार जिले में स्थित ऐतिहासिक नगरी मांडू में बुधवार से सैलानियों का आना फिर से शुरू हो गया है। यहां 101 सैलानी पहुंचे। इसको लेकर उज्जैन के अनस पटेल ने बताया कि मांडू हमारा पसंदीदा पर्यटन स्थल है। वहीं इंदौर की जाह्नवी जैन ने बताया कि बुधवार को बारिश नहीं हुई, जिससे मांडू के वास्तविक स्वरूप को नहीं देख सके। फिर भी मांडू हमें बहुत प्यारा लगता है।