नुसरत जहां के बाद अब पति निखिल का बड़ा बयान, शादी को लेकर किया ये खुलासा

Ayushi
Published on:

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, पिछले साल से ही एक्ट्रेस अपने रिलेशन को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। वहीं इन दिनों उनका उनके पति संग रिश्ता ख़राब है इसको लेकर अभी हाल ही में नुसरत ने अपनी शादी को लेकर एक बयान जारी किया था। इसके बाद अब उनके पति निखिल ने भी बड़ा खुलासा किया है।

बता दे, तलाक की बात उठने पर नुसरत ने साफ-साफ कह दिया था कि तुर्की की उनकी शादी देश में वैध ही नहीं हैं तो फिर तलाक कैसा। सोशल मीडिया पर एक्टिव नुसरत ने अपनी शादी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। दरअसल, नुसरत जहां प‍िछले 6 महीनों से अपने पति से अलग रह रही हैं। ऐसे में नुसरत जहां ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि निखिल जैन ने बिना उनकी जानकारी के उनके बैंक अकाउंट से अवैध तरीके से रुपए निकाले हैं।

वहीं अब निखिल जैन ने नुसरत के आरोपों और शादीशुदा जीवन के बारे में अपना पक्ष रखा है। जिसमें उन्होंने अपने एक बयान में लिखा है प्यार नहीं था, इसके बाद भी नुसरत को मैंने प्रपोज किया था। उन्होंने खुशी-खुशी मुझे अपनाया था। हम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तुर्की गए थे। 2019 में हमने शादी करने के बाद कोलकाता में रिसेप्शन भी दिया था।

आगे उन्होंने लिखा है कि हम दोनों हस्बैंड-वाइफ की तरह रहे और सोसाइटी में भी हमने ऐसे ही अपना परिचय दिया। मैंने अपना समय और बाकी चीजें पति की तरह इन्वेस्ट कीं। फैमिली, फ्रेंड और करीबी सब जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ नहीं किया। मैंने हमेशा बिना किसी लालच के उन्हें सपोर्ट किया है। विवाह के कुछ समय बाद मेरे और शादीशुदा जीवन के प्रति उनके व्यवहार में बदलाव आने शुरू हो गए।

गौरतलब है कि नुसरत ने निखिल पर आरोप लगाया है कि खुद को अमीर बताने वाले इस इंसान ने मुझ पर इसके धन के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है जबकि मुझसे अलग होने के बाद भी गैर कानूनी तरीके से मेरे बैंक अकाउंट से पैसे निकालता रहा है। मैंने इस बारे में बैंक वालों से बात कर ली है. जल्द ही पुलिस में इसकी शिकायत करूंगी. इसके कहने पर मैंने अकाउंट की डिटेल दी थी। मेरी परमिशन के बिना मेरे पैसों के साथ हेराफेरी की है। जल्द ही इसके प्रूफ भी सामने ले आऊंगी।