The Kerala Story: एमपी के बाद अब UP में भी ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री, पूरे मंत्रिमंडल के साथ CM योगी भी देखेंगे फिल्म

Share on:

लखनऊ : मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म टैक्स फ्री होने जा रही है। इस बात की जानकरी खुद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी और निर्देश दिए कि इस मूवी को यूपी में टैक्स फ्री किया जाए। साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) ने यह भी बताया कि वह अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को लखनऊ में ‘The Kerala Story’ फिल्म देखेंगे।

गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिल्म “द केरला स्टोरी” मध्यप्रदेश में कर मुक्त रहेगी। यह फिल्म जन जागरूकता की दृष्टि से उपयोगी है मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट में कहा कि यह फिल्म ´लव जिहाद, धर्मांतरण और आंतकवाद के षडयंत्र को उजागर करती है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह फिल्म धर्मांतरण के घिनौने चेहरे को सामने लाती है।

क्षणिक भावुकता के जाल में जो बेटियाँ लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं उनकी किस तरह बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। ये फिल्म हमको जागरूक करती है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। इस फिल्म को बच्चों, बेटियों, बड़ों, बुजुर्गों और अन्य सभी को देखना चाहिए। इसलिए यह फिल्म मध्यप्रदेश शासन द्वारा टैक्स फ्री की जा रही है।