कैटरीना से शादी के बाद पति विक्की कौशल ने किया बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा, कहा-इतनी बड़ी स्टार मुझे…

Simran Vaidya
Published on:

Vicky Kaushal and Katrina Kaif: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानें मानें और सबसे लोकप्रिय स्टार एंड ब्लेस्ड कपल्स में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ। किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साथ ही इन दोनों की लव स्टोरी भी थोड़ी डिफरेंट हैं। वहीं जहां कैटरीना ने रणबीर कपूर को कई वर्षों तक डेट किया फिर काफी समय तक सिंगल रहने के बाद कैट ने विक्की कौशल के साथ रिलेशनशिप में आ गई। जहां उन्होंने वर्ष साल 2021 में राजस्थान की पटभूमि में बड़े ही आलिशान तरीके से अपनी रॉयल वेडिंग की।

विक्की ने किया शॉकिंग खुलासा

जैसा की सभी जानते हैं बॉलीवुड का ये नया जोड़ा एक दूजे संग काफी खुशहाल वैवाहिक जीवन गुजार रहा हैं। वहीं इन दोनों स्टार्स की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती हैं। साथ ही इन दोनों दिग्गज हस्तियों के फैंस भी इस जोड़ी पर खूब सारा प्यार और दुलार लुटाते रहते हैं। अब शादी के इतने सालों बाद विक्की ने अपनी पत्नी कैटरीना को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा कर दिया हैं और कहा कि पहले तो उन्हें आश्चर्य हुआ की इतनी खूबसूरत और बड़ी स्टार कैटरीना कैफ मुझे इतना अटेंशन आखिर क्यों दे रही हैं।

 

वहीं, हाल फिलहाल ही में विक्की टॉक शो ‘वी आर युवराज’ के एपिसोड ‘बी ए मैन यार’ में दिखाई दिए थे। इस बीच उन्होंने शो के होस्ट निखिल तनेजा के समक्ष कैटरीना के साथ अपनी प्रेम कहानी को लेकर बहुत सारे एक्सपोज भी किए।

जानें विक्की ने क्या कहा?

अभिनेता विक्की ने कहा, ‘स्टार्टिंग में मैं बेहद आश्चर्यचकित था कि बॉलीवुड का इतना बड़ा सितारा मुझे प्यार क्यों दे रहा है. मुझे ये बात अजीब लगी. इस बात पर यकीन नहीं हुआ.

इस तरह शुरू हुई कैटरीना विक्की की लव स्टोरी

 

अभिनेता विक्की का कहना है कि ‘कैटरीना काफी ज्यादा अच्छी और प्यारी सोल हैं। जब मैंने उन्हें करीब से जाना तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं अपनी पूरी लाइफ ख़ुशी ख़ुशी उनके साथ बिता सकता हूं.’ फिर एक दिन मैंने उसे sms किया और कहीं बाहर डिनर पर चलने के लिए लिए पूछा। तभी से हम एक-दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि कैटरीना मुझसे विवाह के लिए हां कह देंगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम प्रारंभ से ही एक-दूसरे के लिए सीरियस थे। हम दोनों को पहले ही ये फील हो गया था कि ये रिलेशनशिप बेहद आगे तक चलेगा।