Indore में कई दिनों बाद कम हुआ कोरोना संक्रमितों का आकड़ा, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव

Pinal Patidar
Published on:
COVID-19

Corona Update : कोरोना को लेकर सभी में डर बना हुआ है। आए दिन मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। लेकिन इंदौर में लगातार दूसरे दिन दो हजार से कम नए पॉजिटिव (Positive) आए है। साथ ही हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए है। जानकारी के लिए बता दें 25 जनवरी 2022 को 1,992 नए संक्रमित पाए गए। कोरोना टेस्ट (Corona Test) सैंपल में हर चौथा इंसान संक्रमित आ रहा है। पहले संक्रमण दर 21 प्रतिशत के आसपास थी जो अब सबसे ज्यादा हो चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में दो हजार से कम नए संक्रमित है। वहीं 2,047 स्वस्थ हो चुके है। अब तक इंदौर में 1,992 मौजूदा पॉजिटिव है। जानकारी के मुताबिक, 25 जनवरी को इंदौर में 11,280 टेस्ट, 9,124 नेगेटिव, 1,992 पॉजिटिव, 20,770 मौजूदा पॉजिटिव और 146 रिपीट पॉजिटिव पाए गए है। लेकिन 2 और मौत के साथ जनवरी 2022 में 19 मौतें हुई है, जिसमें 5 दिनों में ही 14 मौतें हुई। साथ ही ओमिक्रान के नए वैरिएंट बी ए-2 के मरीज भी मिले है।

Also Read – Indore Airport : कोरोना की चपेट में दुबई जाने वाले 10 यात्री

गौरतलब है कि 24 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के 4,696 बच्चों को पहली खुराक लगी है। ऐसे में अब तक 63,14,611 टीके लगे। कहा जा रहा है कि स्कूलों में बनाए गए 68 टीकाकरण केंद्रों पर इक्का-दुक्का बच्चे पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को 25 जनवरी को बूस्टर डोज भी लगाए गए। जिसमें 60 साल से ज्यादा के लोगों को टीका लगाया गया।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews