लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पारा गरमाया हुआ है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलसूत्र वाला बयान चर्चा में रहा तो आप का हनुमान वाला बयान। इस बीच अब तालिबान और शरिया की भी एट्री हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है।
दरअसल योगी ने अमरोहा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान श्कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि ने देश के साथ गद्दारी की है और एक बार फिर गद्दारी करने के लिए अपने झूठे घोषणापत्र के साथ आपके पास आए हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर कहा कि वो कहते हैं कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम शरिया कानूनलागू कर देंगे।
इस दौरान कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अपने घोषणापत्र में इस बात की चर्चा करते हैं कि हम व्यक्तिगत कानून यानी शरिया कानून को लागू करेंगे क्योंकि मोदी ने तीन तलाक की प्रथा को रोक दिया। साथ ही उन्होनें कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे जनता की संपत्ति को लेकर उसकी बंदरबांट करेंगे। क्या आप कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी संपत्ति पर डकैती डालने की छूट देना चाहते हैं।
कांग्रेस की पूर्व सरकार का हवाला देते हुए सीएम योगी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, उस समय उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। अगर ऐसा है तो हमारा दलित कहां जाएगा, पिछड़ा कहां जाएगा, खड़गवंशी, पाल, गरीब, किसान कहां जाएगा। माताएं और बहनें कहां जाएंगी, नौजवान कहां जाएंगे? 10 वर्ष पहले देश में भय और आतंक का माहौल होता था, लोग भयभीत रहते थे।