अफगानिस्तान छोड़ने के बाद राष्ट्रपति बाइडन पर उठे कई सवाल,लोगों का भरोसा हुआ कम

Mohit
Published on:

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और तालिबानी हुकूमतों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. राष्ट्रपति के इस फैसला का अमेरिका समेत दुनियाभर में विरोध हो रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग कम हो गई है. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया और 31 अगस्त तक अमेरिका ने अपने सभी सैनिकों-नागरिकों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया.

दो निजी एजेंसी द्वारा कराए गए सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 43 प्रतिशत आ गई है.  जो राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे निचले स्तर पर है, अधिकांश अमेरिकियों ने जो बाइडेन की विदेशी नीति की निंदा की है, साथ ही अफगानिस्तान से सैनिकों को बुलाने को लेकर बाइडेन की भूमिका को “विफल” करार दिया है.