‘लाड़ली बहना’ के बाद सरकार ने महिलाओं के लिए निकाली एक और बड़ी योजना, मिलेगा 8 लाख का लाभ

Share on:

Drone Didi Scheme: सरकार हर तरफ से महिलाओं के हित में तरह तरह की योजना लेकर आ रही है। इन योजना से सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का हक दिलाने का प्रयास कर रही है। सरकार महिलाओं को पूरी तरह से स्वत्रंत बनाने चाहती है। आपको बता दें सेना से लेकर खेती करने तक कहीं भी महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए केंद्र सरकार महिला किसानों के लिए खास योजना लेकर आई है।

बता दें इस योजना से महिलाओं को करीब 800000 रुपए का सीधा फायदा मिलेगा। साथ ही उनकी आय में वृद्धि होगी। सरकार इस योजना की प्रकिया को अगले महीने से शुरू करने जा रही ही है। केंद्र सरकार ने महिला किसानों यानी सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप (SHG) के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ वित्‍तीय वर्ष 2024-25 से मिलेगा। बता दें इस प्रकिया को कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय योजना को अगले माह से शुरू कर रहा है।

ये है योजना

आपको बता दें देशभर के करीब हजारों महिला सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप (SHG) को ड्रोन दिया जाएगा, जिसका उपयोग खेती में करके अपने आय बढ़ा सकेंगी। केंद्र सरकार की इस की योजना में और इसमें सरकार 80% सब्सिडी भी देगी। साथ ही बचे हुए बीच 20 प्रतिशत पर लोन भी देगी। इस लोन में भी एक और फायदा है, जिसमें ब्‍याज में 3% की छूट अलग से दी जाएगी।

ड्रोन पैकेज में मिलेंगे 8 लाख

बता दें कृषि मंत्रालय के मुताबिक एक ड्रोन पैकेज की संभावित कीमत 10 लाख रुपए के करीब है। लेकिन इस तरह 10 लाख के ड्रोन में एसएचजी को 8 लाख की सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ ही 2 लाख का रुपए का लोन भी दिया जाएगा। मौजूदा समय देशभर में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी का हिस्‍सा हैं।