देशभर में कोरोना का संक्रमण फिर रफ़्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है. केरल के बाद अब कोरोना का कहर तमिलनाडु में बरपता दिखाई दे रहा है. यहां हर रोज करीब दो हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. प्रशासन ने मंदिर, अस्पताल और बाजारों को लेकर चिंता जताई है.
चेन्नई में एक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के बाद आसपास के इलाकों से कोरोना के कई नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के बाद करीब 300 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. इसमें से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक 47 साल की एक संक्रमित महिला की मौत भी हो गई. उन्हें डायबिटीज की समस्या थी.
स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा, “रणनीति के तहत हम कोरोना के संक्रमण का विश्लेषण कर रहे हैं. हमें पता चला है कि संक्रमण के स्रोत मुख्य बाजारों से सटी सड़कें हैं, जहां लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर सामूहिक समारोहों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है.”