कैटरीना-रश्मिका के बाद प्रियंका चोपड़ा हुई डीपफेक का शिकार, वीडियो हुआ वायरल

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार से लेकर बिजनेसमैन और बड़े राजनेता इन दोनों डीपफेक वीडियो का लगातार शिकार हो रहे हैं। डीप फेक के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। शिकायत दर्ज होने के बावजूद डीपफेक वीडियो के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बता दें कि, आए दिन कोई ना कोई कलाकार या पॉलिटिशियन इसका शिकार होता हुआ नजर आता है। अब हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिक्कत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का डिपफेक वीडियो वायरल हुआ है जो की काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

गौरतलब है कि, दडिपफेक का शिकार अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेत्रियां हो चुकी है, जिनमें कैटरीना कैफ, काजोल, रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट और सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर तक का नाम शामिल है, लेकिन अब इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है।

प्रियंका चोपड़ा का जोक वीडियो सामने आया है। उसमें प्रियंका चोपड़ा कह रही हैं- ‘हैलो मेरा नाम प्रियंका चोपड़ा है। मैं एक मॉडल, एक्टर और सिंगर हूं. मैंने 2023 में 1 हजार लाख रुपये कमाए हैं। कई फिल्मों और गाने के अलावा इन इनवेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है। मैं इस प्रोजेक्ट की एडवाइज अपनी दोस्त रुचि भल्ला को भी देना चाहूंगी। आप हर हफ्ते 3 लाख कमा सकते हैं।

वीडियो वायरल होने के साथ ही काफी चर्चाओं का विषय बन गया है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां पहले भी इस तरह के वीडियो का शिकार हो चुकी है।