गुजरात के बाद अब UP में बारिश से आफत, अब तक 16 लोगों की मौत

Mohit
Published on:
assam flood

लखनऊ:देशभर में तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. कई राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश से काफी तहलका मचा हुआ है. अलग-अलग जगहों पर मकान ढहने और दीवार गिरने की वजह से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी हैं, जबकि कई घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश से हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद करने की अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, जौनपुर और फतेहपुर में मकान की छत और दीवार गिरने से चार-चार लोगों की मौत हुई है. बाराबंकी में दो, अमेठी में दो, कौशांबी, सीतापुर, अयोध्या और रायबरेली में एक-एक लोगों की मौत की सूचना हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने पांच राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में तेज बारिश की संभावना है. यह सिलसिला 17 और 18 सितंबर तक जारी रह सकती है. वहीं 18 सितंबर से पूर्वी भारत में फिर से भारी बारिश की संभावना है