आगरा: निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों से चुनाव खर्च का ब्योरा देने के लिए अनिवार्य किया गया है बावजूद इसके जिले में तीस से अधिक ऐसे भी प्रत्याशी है जिन्होंने अपने चुनावी खर्च की जानकारी मुहैया नहीं कराई है, अब इन सभी को नोटिस देकर जवाब देने के लिए कहा गया है। जिन 37 उम्मीदवारों ने खर्च की जानकारी नहीं दी है वे आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों के उम्मीदवार है। इन सभी सीटों पर 107 उम्मीदवार मैदान में है।
Read More : ED Raids: ED के निशाने पर अंडरवर्ल्ड के लोग, हसीना पारकर के घर की गई छापेमारी
40 लाख की सीमा
चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार को चालीस लाख रूपए खर्च करने की सीमा तय की गई है। हालांकि इतनी बड़ी राशि के आंकड़े को कोई भी उम्मीदवार छू नहीं सका है, फिर भी प्रत्याशियों को चुनाव का हिसाब देना जरूरी है। बावजूद इसके 37 उम्मीदवारों ने अभी तक अपना खर्च बताया नहीं है। हालांकि इन सभी उम्मीदवारों को एक ओर मौका दिया जाएगा और यह मौका मिलेगा मतगणना के बाद। यदि इसके बाद भी ये उम्मीदवार हिसाब नहीं देते है तो फिर चुनाव आयोग ऐसे सभी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से तीन साल के लिए अयोग्य घोषित कर सकता है।
Read More : Sara Ali Khan ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, शेयर की तस्वीरें
सबसे ज्यादा 38 लाख का खर्च जिन उम्मीदवारों ने हिसाब नहीं दिया उन्हें नोटिस तो जारी किए ही गए है लेकिन ऐसे भी उम्मीदवार है जिन्होंने सबसे अधिक राशि खर्च करने में कोताही नहीं बरती है। इनमें से एक है भाजपा प्रत्याशी बेबीरानी मौर्य। बेबीरानी ने 38 लाख खर्च कर डाले। इसी तरह से भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल ने करीब 16 लाख और भाजपा से ही उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाह द्वारा 13 लाख रूपए से अधिक चुनाव में खर्च किया है।