Exit Poll के बाद कमलनाथ का कार्यकर्ताओं के नाम संदेश, कहा – BJP मनोबल तोड़ने के लिए फैला रही झूठा प्रोपेगेंडा

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हो गए है, अब सबको 4 तारीख का इन्तजार है, जब परिणाम सबके सामने होंगे, लेकिन फ़िलहाल तो देश में एग्जिट पोल सामने आने के बाद से घमासान मचा हुआ है। सभी पार्टी अपनी सरकार बनने का दावा कर रही है, इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी किया है।

उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं। एग्जिट पोल के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रोपेगेंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाइए।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश के प्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा। आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं। भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रोपेगंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान लगाइए।’

उन्होंने ने आगे लिखा कि ‘मतगणना के समय फार्म 17 सी का मिलान सही तरीके से करें और EVM खुलने का समय ध्यान से देखें। किसी तरह के दबाव में न आएं। छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है। परिणाम अच्छे आएंगे।’