दिवाली के बाद प्रत्याशियों को प्रचार करने के लिए मिलेंगे ढाई दिन

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा 

इंदौर। भारत का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार दीपावली और लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व विधानसभा चुनाव साथ साथ चल रहे हैं। दिवाली का पर्व शुरू हो चुका है जबकि लोकतंत्र का त्यौहार यानि मतदान की तिथि आने वाली है। 17 तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ती जा रही है। चुनाव और दीपावली साथ-साथ आने से प्रत्याशियों का जनसंपर्क कुछ हद तक प्रभावित हो रहा है।

दीपावली के बाद प्रत्याशियों को प्रचार करने के लिए केवल ढाई दिन ही मिलेंगे । समय कम और काम ज्यादा होने के कारण प्रत्याशियों को एक-एक वोट के लिए संघर्ष करना पड़ेगा । मध्य प्रदेश का सबसे हाई प्रोफाइल क्षेत्र क्रमांक 1 मे हो रहा है जहां देश का पूरा नेशनल मीडिया यहाँ पर डटा हुआ है। इस बार चार.नए चेहरे है। इन नए चेहरों में चुनाव लड़ने का जोश है, जनता का समर्थन भी मिल रहा है लेकिन चुनाव लड़ने के अनुभव के अभाव में अनेक नए प्रत्याशियों के लिए इलेक्शन मैनेजमेंट चुनौती बना हुआ है।

इंदौर 1️⃣
मैं बेटा – वो नेता
इंदौर का सबसे बड़ा चुनाव,
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 मे देखने को मिल रहा है। यहाँ पर वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला कड़ा मुकाबला हो रहा है। दोनों के प्रचार में धूम धड़ाका देखने को मिल रहा है। एक खास बात यह है की प्रचार के दौरान कैलाश जी शहर के विकास और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 को एक नंबर बनाने की बात बोल रहे हैं वही कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला अपने प्रचार में मतदाताओ को बता रहे हैं कि मैंने पूरे 5 साल सक्रिय रहकर क्षेत्र का विकास कार्य करवाया हैं। यह क्षेत्र मेरा परिवार है और मैं इस परिवार का बेटा हूं मेरे सामने जो चुनाव लड़ रहे हैं वह नेता है। अब देखना यह है कि क्षेत्र के मतदाता बेटे को पसंद करते हैं या नेता को।

इंदौर 2️⃣
अनुभवी के सामने युवा

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में जीत की हैट्रिक बना चुके दादा दयालु यानी रमेश मेंदोला इस बार भी मैदान में है। उनके सामने युवा प्रत्याशी चिंटू चौकसे है, जो विधानसभा चुनाव में पहली बार भाग्य आजमा रहे हैं। चौकसे के लिए यह चुनाव नया अनुभव लेकर आएगा। फिलहाल प्रचार में एक बात यह देखने को मिली है कि चिंटू चौकसे काफी दमदारी के साथ मुकाबला कर रहे हैं, और उनके साथ समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ भी दिख रही है। भाजपा के अनुभवी और राजनीति के खिलाड़ी रमेशजी अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

इंदौर 3️⃣
तीन को मिलेगा नया MLA

लंबे अरसे के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में पहली बार ऐसा हो रहा है जहाँ दोनों प्रत्याशी युवा और नए प्रत्याशी है। यह तो तय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 भले ही पुराना हो लेकिन इस क्षेत्र को नया MLA मिलेगा। इनकी समानता पर बात करें तो
दोनों युवा हैं और पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. दोनों ही राजनीतिक घरानों से ताल्लुक रखते हैं। गोलू और पिंटू दोनों ही उत्साह के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों के प्रचार में युवा कार्यकर्ता बड़े दमदारी के साथ लगे हुए हैं।

इंदौर 4️⃣
न शोर न शराबा

इस बार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में कुछ अलग की तरह से चुनाव हो रहा है। यहां पर ना तो कोई चुनावी उत्साह नजर आ रहा है और नहीं शोर शराबा। तीन बार की विजेता विधायक मालिनी गौड़ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाया। स्वच्छता के बाद उनका यह पहला चुनाव है। उनके बारे मे चर्चा यह है की वह इस बार तनाव मुक्त दिख रही है। उनके सामने पहली बार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे कांग्रेस के प्रत्याशी राजा मंधवानी है। वे पूरी मेहनत के साथ मतदाताओं से मिलकर वोट की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन पिछले तीन चुनाव का अनुभव लेकर चौथी बार चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क वैसा ही है, जैसे पिछले चुनावो से करती आ रही थी । 15 साल बाद कांग्रेस ने फिर से सिंधी समाज पर भरोसा करते हुए राजा मंधवानी को चुनावी मैदान में उतारा। देखना है कि वह कांग्रेस के लिए कितने लाभदायक साबित होते हैं।

इंदौर – 5️⃣
20 साल से जीत की खोज

इंदौर 5 में दो दिग्गज और अनुभवी नेताओं के बीच आमना-सामना हो रहा है। भाजपा के महेंद्र हडिया और कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल के बीच कांटे की का मुकाबला है। दोनों के चुनाव प्रचार में अच्छी खासी भीड़ दिख रही है। यहाँ 2003 से कांग्रेस की हार का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो आज तक जारी है। दोनों प्रत्याशी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.। यहां देखने वाली बात यह है कि क्या भाजपा अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेंगी या कांग्रेस अपनी हार का सिलसिला रोकेंगी ।