काशी के संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन कर PM मोदी बोले- रविदास जी सबके हैं और सब रविदास जी के

Meghraj
Published on:

देश में कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां और जनसभा कर रहें है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीतें कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके है। इसके बाद आज सुबह उन्होंने BHU के बच्चों को सम्बोधित किया।

इसके बाद वह सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर पीएम मोदी पहुंचे है। इस दौरान उनके साथ राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे है। पीएम मोदी का काफिला मंदिर पहुँचते ही लोगों ने रविदास शक्ति अमर रहे, जो बोले सो निर्भय, जय गुरु देव, धन गुरु देव के नारे लगाए। इसके साथ पीएम मोदी ने संत रविदास जी की पूजा-अर्चना की और मंच पर पहुंचकर संत रविदास की फोटो पर माल्यार्पण किया।

‘बनारस मिनी पंजाब जैसा लगने लगता’

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आप सभी का मैं रविदास की भूमि पर स्वागत करता हूं। आप लोग इतनी इतनी दूर से आते हैं, पंजाब से इतने लोग आते हैं कि हमारा बनारस मिनी पंजाब जैसा लगने लगता है। मुझे रविदास जी के संकल्प को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है। गुरु के जन्म दिवस पर आपकी सेवा करना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। काशी का जन प्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है। आप सबका स्वागत करूं और आपका खास खयाल रखूं। मुझे खुशी है कि आज इस दायित्व को पूरा करने का अवसर मिल रहा है।

‘रविदास जी सबके हैं और सब रविदास जी के हैं’

पीएम मोदी ने कहा ‘रविदास जी उस भक्ति आंदोलन के प्रणेता थे, जिन्होंने कमजोर समय में काफी मजबूती से काम किए। वे एक ऐसे संत हैं, जिन्हें पंथ, धर्म, विचारधारा में नहीं बांटा जा सकता। रविदास जी सबके हैं और सब रविदास जी के हैं।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने संत रविदास जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया।