कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई चिंता, उत्तर प्रदेश में सामने आए 500 से ज्यादा केस

Mohit
Published on:
Dengues

लखनऊ: देशभर में जहां एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर डेंगू का भी खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से डेंगू के कई मामले सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों के भीतर डेंगू के मामले 500 के पार चले गए हैं. मथुरा और फिरोजाबाद से शुरू हुआ ये संकट धीरे धीरे पूरे प्रदेश में पसर रहा है. एक तरफ, सरकारी मशीनरी ने राज्यभर में मच्छरों के लार्वा के खात्मे का अभियान छेड़ दिया है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के ज़िम्मेदारों पर अनुशासनात्मक एक्शन भी लिये जा रहे हैं. मिसाल के तौर पर हाल में, फिरोज़ाबाद के सीएमओ का तबादला किया ग

न्यूज़ 18 को मिली जानकारी के अनुसार डेंगू का प्रकोप सिर्फ मथुरा और फिरोज़ाबाद तक ही सीमित नहीं है बल्कि राज्य के दूसरे ज़िले भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. 2 सितम्बर तक की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में डेंगू के 497 मामले सामने आ चुके हैं. मथुरा में 107, फिरोज़ाबाद में 49 डेंगू के मामले सामने आये हैं.

इसके अलावा, वाराणसी में 69, लखनऊ में 84, कानपुर में 21, बस्ती में 11 जबकि मेरठ में 10 मामले बताए गए हैं. बाकी के ज़िलों में डेंगू के मामले कम हैं. डर यही है कि डेंगू पूरे राज्य में पैर पसार रहा है.