नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। राहुल गांधी ने शनिवार को सरकारी बंगले की चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंप दी। इससे पहले 14 अप्रैल के दिन राहुल ने अपने बंगले व कार्यालय के कुछ सामानों को अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर भेजा था। आज राहुल गांधी ने सांसद के तौर पर मिला अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे और मानहानि केस में दोषी पाए गए थे। उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उन्हें ये सरकारी बंगला खाली करना पड़ा है। उनके इस कदम की कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तारीफ की है। थरूर ने कहा कि राहुल का ये कदम अनुकरणीय है।
बता दें कि, करीब दो दशक से राहुल गांधी बंगले में रह रहे हैं। संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से भेजी गई नोटिस के मुताबिक आज बंगला खाली करने का आखिरी दिन था और राहुल गांधी ने आज बंगला खली भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अब वो अपनी मां सोनिया गांधी के साथ शिफ्ट होने वाले हैं।
राहुल गांधी ने कहा है कि सच बोलने की जो भी कीमत होगी वह चुकाते रहेंगे। राहुल गांधी के बंगला खाली करने से पहले सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल भी उनके आवास पर पहुंचे थे। बता दें कि सुरत कोर्ट ने 23 मार्च को उन्हें मानहानि मामले पर दो साल की सजा सुनाई थी और उनकी लोक सभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।