IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। रविवार को तीसरे दिन भारतीय टीम ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत की तरफ से युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।
भारतीय टीम ने पहली पारी से ही इंग्लैंड के सामने लीड बना ली थी, हालांकि भारत की दूसरी पारी 255 रनों पर ही सीमेंट गई, लेकिन इंग्लैंड के सामने इसके बावजूद भी एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड की परी की शुरुआत भी हो चुकी है और 67 रन पर एक विकेट भी इंग्लैंड का हो चुका है। भारत विकेट से ही दूसरे मुकाबले को अपने नाम कर सकती है।
फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड 0-1 से आगे हैं। दूसरी पारी में भारत की तरफ से सभी गेंदबाज और बल्लेबाज की बैटिंग देखने को मिली। लेकिन इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया कि उनकी काफी चर्चाएं हो रही है। अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ने वाले बुमराह दूसरी पारी में 26 गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाए।
अब यदि जीरो पर आउट होने की बात की जाए तो यदि थोड़ी देर और जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करते तो वह चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ को रिकॉर्ड में टक्कर दे देते। राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड की बात की जाए तो ड्रेविड ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 गेंद पर अपना खाता खोला था।
चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो उन्होंने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोपन गेम खेलने के बाद अपना खाता खोला था इस वजह से जसप्रीत बुमराह की काफी चर्चाएं हो रही है।