ट्रोल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने छोड़ा पान मसाला का एड, लौटाई पूरी फीस

Pinal Patidar
Published on:
amitabh bachchan

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वह कभी अपनी जबरदस्त फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पोस्ट को लेकर छाए रहते हैं। वहीं वह अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13)’ सीजन 13 को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने एक एड को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, वह एक पान मसाला एड करने के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे और उन्हें इस एड को करने के लिए काफी टारगेट किया गया था।

ये भी पढ़े: Aryan Khan की बढ़ी मुश्क‍िलें, 3 दिन और जेल में बीत सकती है रात

Amitabh Bachchan criticized in Pan Masala advertisement

वहीं अब अमिताभ बच्चन ने इस मामले पर एक्शन ले लिया है। उन्होंने इस एड से अपना नाम वापस ले लिया है और एक्टर ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि इससे नई पीढ़ी को पान मसाला का सेवन करने के लिए मोटिवेशन ना मिले। बता दें उन्होंने इस विज्ञापन के लिए मिली फीस भी वापस कर दी है।

Watch Video: Anti-tobacco group appeals Amitabh Bachchan to avoid ads  promoting paan masala brands

बता दें अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद का एड किया था जिसके बाद इसे लेकर कई सारे लोगों ने आपत्ति जताई थी साथ ही उन्हें ट्रोल भी किया था। लोगों का ऐसा मानना था कि देश की सीनियर मोस्ट पर्सनैलिटी होने के नाते अमिताभ बच्चन को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए। नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी कि बिग बी इस एड से अपना नाम वापस ले लें।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews