मंत्री बनने के बाद सपरिवार माता रानी का आशीर्वाद लेने सलकनपुर पहुंचे शिवराज: पूजा-अर्चना कर, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन प्राण प्रण से करेंगे

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब से कृषि मंत्री का दर्जा मिला है। इसके बाद से ही उनकी लोकप्रियता उनके चाहने वालों के बीच में और भी ज्यादा बढ़ गई है यही कारण है कि दिल्ली से लौटते समय हर स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

बता दें कि उनके भोपाल आगमन पर कई जगह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में सबसे चहिते नेताओं में से एक रहे हैं। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के धाम सलकनपुर दर्शन करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान वे पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल के साथ पहुंचे। उन्होंने माता रानी का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की केंद्रीय कृषि मंत्री को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुड़ गईपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल देवी दर्शन के लिए मंदिर सलकनपुर पहुंचे। इतना ही नहीं मंदिर समिति ने भी उनका स्वागत कियापत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल देवी दर्शन के लिए मंदिर सलकनपुर पहुंचे।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मां से प्रदेश और देश की समृद्धि और कल्याण की कामना की है। शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन प्राण प्रण से करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकसित राष्ट्र बन रहा है। आने वाले समय में हम देश की तीसरी अर्थव्यवस्था अवश्य बनेंगे। इस दौरान शिवराज सिंह के साथ राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।